मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आढ़ती कोई दूसरा काम करेगा तो दुकान होगी सील : चेयरमैन

पानीपत मार्केट कमेटी की मीटिंग चेयरमैन कार्यालय में सोमवार को अवतार सिंह शास्त्री चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मार्केट कमेटी के वाईस चेयरमैन बलवान शर्मा, डीएमईओ महाबीर सिंह, सचिव आशा रानी, लेखाकार अनिल कुमार सहित कमेटी के सभी...
पानीपत मार्केट कमेटी के अधिकारियों व सदस्यों की मीटिंग लेते चेयरमैन अवतार सिंह शास्त्री। -हप्र
Advertisement

पानीपत मार्केट कमेटी की मीटिंग चेयरमैन कार्यालय में सोमवार को अवतार सिंह शास्त्री चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मार्केट कमेटी के वाईस चेयरमैन बलवान शर्मा, डीएमईओ महाबीर सिंह, सचिव आशा रानी, लेखाकार अनिल कुमार सहित कमेटी के सभी 19 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पानीपत अनाज मंडी, सब्जी मंडी व सबयार्ड बाबरपुर में आढ़तियों को अलॉट की गई दुकानों में कोई भी आढ़त के सिवाय कोई अन्य काम करेगा तो उन आढ़तियों की दुकानों की अलॉटमेंट कैंसिल कर दुकान को सील किया जाएगा।

Advertisement

चेयरमैन शास्त्री ने कहा कि पानीपत अनाज व सब्जी मंडी में अब आढ़ती किसानों की फसल की आढ़त का ही काम कर सकेंगे और मंडी में अब कोई दूसरा काम नहीं होगा। वहीं, पानीपत अनाज मंडी व सब्जी मंडी के बीच वाले रोड को मंडी के जीटी रोड गेट से लेकर रेलवे लाइन की तरफ टी-प्वाइंट तक नगर निगम को इस रोड का सौंदर्यीकरण करने के लिये एनओसी दी गई। सब्जी मंडी में जो भी बिजली के खंभे प्लाटों के बीच में हैं, उनको वहां से हटवाया जाएगा। पानीपत मार्केट कमेटी की मीटिंग अब हर माह एक बार अवश्य होगी। मीटिंंग में मार्केट कमेटी के सदस्य मनोज गोयत, राम सिंह सैनी, सोमदत्त शर्मा, नरेश, बलजीत आर्य, श्रीचंद पाहुजा, पंजाब सिंह, हरीश व जगदीश आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments