Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं तो बैठकों का क्या मतलब!

अंबाला में दिशा कमेटी की बैठक में कुर्सी प्रोटोकॉल को लेकर बढ़ा विवाद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
स्पीकर हरविंद्र कल्याण
Advertisement
अंबाला में दिशा समिति की बैठक के दौरान एक ‘कुर्सी’ ने ऐसा तूफान खड़ा कर दिया कि मामला हरियाणा विधानसभा तक पहुंच गया। नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी की शिकायत के बाद विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने स्पष्ट संदेश दिया है कि विधायक और सांसद प्रदेश का संस्थागत सम्मान हैं, इनके प्रोटोकॉल से किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।27 अक्टूबर को मुलाना के कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी और राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा की अध्यक्षता में दिशा समिति की लंबी बैठक हुई। इसमें उपायुक्त अजय सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, मेयर सैलजा सचदेवा, विधायक शैली चौधरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में दो अधिकारी गैरहाजिर रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लेकिन असली विवाद बैठक खत्म होने के बाद शुरू हुआ।

विधायक शैली चौधरी ने पाया कि उनकी कुर्सी एक पार्षद के बाद लगाई गई थी, जो न सिर्फ प्रोटोकॉल के खिलाफ था, बल्कि जनप्रतिनिधि के ‘मान-सम्मान’ से समझौते जैसा था। विधायक ने विस्तृत शिकायत स्पीकर को भेजी और कहा कि बैठक में उनका स्थान जानबूझकर गलत रखा गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ने तत्काल अंबाला के उपायुक्त अजय तोमर को विधानसभा में तलब किया।

Advertisement

स्पीकर की फटकार, डीसी ने जताया खेद

Advertisement

अंबाला के उपायुक्त स्पीकर के सामने पेश हुए और स्पष्ट किया कि बैठक में प्रोटोकॉल का पालन न हो पाना एक त्रुटि थी। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार, स्पीकर ने कहा कि दिशा, जिला विकास और अन्य सरकारी बैठकों में विधायकों और सांसदों की गरिमा सर्वोपरि है, और इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को बेहद संवेदनशील रहना चाहिए।

प्रदेश के सभी जिलों को भेजा गया मैसेज

अंबाला के डीसी को चेतावनी देकर छोड़ते हुए स्पीकर ने अन्य जिलों के अधिकारियों को भी संदेश भेजा है कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान का ध्यान रखें, प्रोटोकॉल कोई औपचारिकता नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियादी मर्यादा है। इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सरकारी बैठकों में ‘कुर्सी’ सिर्फ लकड़ी और लोहे का बना फर्नीचर नहीं, बल्कि व्यवस्था के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है। और अंबाला की दिशा बैठक में यही प्रतीक जब थोड़ा डगमगा गया, तो संदेश पूरे प्रदेश में गूंज गया।

Advertisement
×