दो दिन में जिले में खाद नहीं आया तो किसान करेंगे रोड जाम : सुभाष गुर्जर
भारतीय किसान यूनियन की ओर से शनिवार को जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में गांव धौड़ंग में स्थित जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी सुभाष शर्मा ने की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि किसानों ने डीएपी व यूरिया की कमी, कालाबाजारी और बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किये हैं। किसान हितैषी का दावा करने वाली भाजपा सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है। पूरे प्रदेश में खाद नहीं है। रादौर ही नहीं, पूरे जिला यमुनानगर में खाद का अकाल पड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र, पिहोवा, हिसार व अन्य जिलों में खाद को लेकर प्रदर्शन भी किये जा रहे हैं। यदि जिले में अधिकारियों से खाद को लेकर बात की जाती है तो कहते हैं कि कावड़ यात्रा चल रही है। खाद तो ट्रेन द्वारा आता है। सरकार बहानेबाजी को छोड़कर किसान को खाद देने का इंतजाम करे। उन्होंने कहा कि यदि 2 दिन में जिले में खाद नहीं आया तो भारतीय किसान यूनियन कड़ा निर्णय लेगी और जिला में रोड जाम करने को लेकर तैयारियां की जाएंगी।
किसान को 'मेरा पानी मेरी विरासत', 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल नामक कई बीमारियों में उलझा रखा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री व मंत्री समय-समय पर झूठ बोल रहे हैं। आज किसान को अपनी धान की फसल की चिंता हो रही है। फसल बुआई के समय खाद नहीं और फसल मंडियों में जाती है तो किसान को रेट नहीं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सरकार खाद का प्रबंध करे अन्यथा किसान मजबूरन सड़क पर उतरेंगे।
इस अवसर पर महेंद्र कांबोज चमरौड़ी, यादविंदर कांबोज जयपुर, सुभाष शर्मा, अशोक डांगी प्रधान, सुभाष हरतौल बिलासपुर, जसविंदर अजीजपुर, गुरनाम अजीजपुर, नायब सलेमपुर, अमृतपाल, अमरजीत, नरेश मोहड़ी, उदय सिंह कुंजल आदि किसान मौजूद रहे।