मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस सरकार बनने पर घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा : शैली चौधरी

नारायणगढ़, 14 सितंबर (निस) नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव खुड्डी, मंगलई, खुड्डा कलां, भीलपुरा, रतनहेड़ी, साहब पुरा, मुनरेहड़ी, रोलों, छोटा खुड्डा व सलारेहड़ी में...
नारायणगढ़ के गांव मंगलई में कांग्रेस में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते रामकिशन गुज्जर। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 14 सितंबर (निस)

नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव खुड्डी, मंगलई, खुड्डा कलां, भीलपुरा, रतनहेड़ी, साहब पुरा, मुनरेहड़ी, रोलों, छोटा खुड्डा व सलारेहड़ी में आयोजित जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गांव मंगलई में कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि प्रदेश के लोग विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने और प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन दी जायेगी, निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लाट दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे, किसानों के कर्ज माफ किये जायेंगे, नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों की बकाया पेमेंट दिलवाने का समाधान किया जायेगा तथा घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, पंचायत समिति चेयरमैन नीरज शाहपुर, राजबीर राणा, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, ठाठ सिंह कुराली, गुरमेल सिंह पंजेटो, जिला पार्षद रजत जंटी, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, कुलबीर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments