मुआवजे व बीमा क्लैम नहीं मिला तो पानी की टंकी पर चढे चार किसान
ऐलनाबाद, 2 अगस्त (निस) चौपटा क्षेत्र गांव नारायण खेड़ा में किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर चार किसान बुधवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़े गये। किसान अलग अलग गांवों से है। बता दें कि चौपटा तहसील कार्यालय में...
Advertisement
ऐलनाबाद, 2 अगस्त (निस)
चौपटा क्षेत्र गांव नारायण खेड़ा में किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर चार किसान बुधवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़े गये। किसान अलग अलग गांवों से है। बता दें कि चौपटा तहसील कार्यालय में किसानों ने 90 दिन से मांगों को लेकर धरना दिया हुआ था। पानी की टंकी पर चढ़े किसानों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
Advertisement
गांव नारायण खेड़ा में बने जलघर की टंकी पर बुधवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार किसान पानी की टंकी पर चढ़ गये। इनमें गांव नारायण खेड़ा निवासी किसान भरत सिंह झाझड़ा, शक्करमंदोरी निवासी दिवान सहारण व नरेंद्र सिंह, गांव नाथूसरी कलां निवासी जयप्रकाश शामिल है।
Advertisement
Advertisement
×


