ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आईएएएस डी़ सुरेश ने खोला मोर्चा

चंडीगढ़, 19 जुलाई (ट्रिन्यू) भ्रष्टाचार के मामलों मे एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे आईएएस डी़ सुरेश ने एंटी करप्शन ब्यूरो पर ही गंभीर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने ब्यूरो महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के खिलाफ एक पत्र...
Advertisement

चंडीगढ़, 19 जुलाई (ट्रिन्यू)

भ्रष्टाचार के मामलों मे एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे आईएएस डी़ सुरेश ने एंटी करप्शन ब्यूरो पर ही गंभीर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने ब्यूरो महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के खिलाफ एक पत्र मुख्य सचिव संजीव कौशल को लिखा है। पत्र में उन्हें झूठे मामले में फंसाने और उनकी छवि को धूमिल करने के आरोप जड़े हैं। साथ ही, डी़ सुरेश ने इस मामले में आईएएस एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक बुलाने को कहा है ताकि उसमें यह मामला रखा जा सके।

Advertisement

यहां बता दें कि डी़ सुरेश पर गुरुग्राम में एक स्कूल संचालक को पुरानी दरों पर डेढ़ एकड़ का प्लॉट अलॉट करने के आरोप हैं। यह मामला उस समय का है जब सुरेश हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक थे। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा इस संदर्भ में केस दर्ज किया हुआ है और जांच की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भी हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर आईएएस डी़ सुरेश के खिलाफ चल रही जांच में पीसी एक्ट की धारा 17-ए शामिल करने की मंजूरी मांगी थी। इस बीच सरकार ने इस केस की स्टेट्स रिपोर्ट मांग ली। एसीबी द्वारा दी गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 दिसंबर, 2022 को दर्ज की गई एफआईआर में एसीबी द्वारा आरोपी पंकुश कुमार को गिरफ्तार किया था। डी.सुरेश इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट भी जा चुके हैं, जहां से उन्हें अभी तक राहत नहीं मिली है।

डी.सुरेश की पत्नी कांती डी.सुरेश एसीबी के खिलाफ पुलिस महानिदेशक तथा मुख्य सचिव को पत्र लिख चुकी हैं। अब डी.सुरेश ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखकर एसीबी चीफ शत्रुजीत कपूर को घेरा है। उनका कहना है कि उनकी 28 साल की सर्विस को दागदार करने की कोशिश हो रही है।

Advertisement
Tags :
आईएएएसमोर्चासुरेश