मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'लड़कियां आ-जा न सकें, मैं अपने शहर में ये होने नहीं दूंगा'

दंपति व बेटी से मारपीट मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज सख्त
अंबाला छावनी में बृहस्पतिवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनते मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज जनसमस्याएं सुनते हुए युवती व उसके परिवार से हुई मारपीट मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए कैंट थाने के एसएचओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 'मैं अपने शहर में ये नहीं होने दूंगा, लड़कियां शहर में आ-जा न सके,, ये मेरे और तेरे लिए मरना है'। उन्होंने कहा कि जिन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए और मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। इससे पहले ऊर्जा मंत्री अनिल विज के समक्ष अम्बाला छावनी हाउसिंग बोर्ड निवासी दंपति ने अपनी शिकायत दी थी। दंपति ने बताया कि उनकी बेटी गत शाम कोचिंग सेंटर से घर वापस लौट रही थी, तभी दो युवकों ने उनकी बेटी का पीछा किया और गाली-ग्लोच की। इस पर युवती ने माता-पिता को तुरंत फोन करके मौके पर बुला लिया। युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने मौके से डॉयल 112 को फोन कर पुलिस बुलाई, कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मगर इससे पहले ही युवकों ने परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद वह रात्रि सिविल अस्पताल मेडिकल कराने पहुंचे तो वहां भी 15 युवक इकट्ठा हो गए, जोकि उन्हें गोलियों से मारने की धमकी दे रहे थे। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कैंट थाने के एसएचओ को मौके पर तलब किया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने इस मामले में मामला भी दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments