मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अहीरवाल की शान और विकास के लिए करूंगी काम : आरती राव

मंडी अटेली, 19 सितंबर (निस) अटेली से भाजपा प्रत्याशी आरती राव ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के मोहलड़ा, खैरानी, रातां कला, राताखुर्द, महासर, कारिया, गढ़ी, खारीवाड़ा गांवों में जनसंपर्क कर सभाओ को संबोधित किया। यूरो स्कूल के संचालक सत्यवीर नौताणा व...
अटेली में बृहस्पतिवार को आरती राव का स्वागत करते लोग। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 19 सितंबर (निस)

अटेली से भाजपा प्रत्याशी आरती राव ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के मोहलड़ा, खैरानी, रातां कला, राताखुर्द, महासर, कारिया, गढ़ी, खारीवाड़ा गांवों में जनसंपर्क कर सभाओ को संबोधित किया। यूरो स्कूल के संचालक सत्यवीर नौताणा व जजपा के अटेली पूर्व हलका अध्यक्ष रहे कुलदीप कलवाड़ी ने समर्थकों के साथ आरती राव को समर्थन दिया। आरती राव ने कहा कि वह उनके पिता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नक्शे कदम पर चलकर अहीरवाल की शान-बान व विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करूंगी। उन्होंने कहा कि उनकी रगां में स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम का खून है। वह अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाकर लोगों के हर सुख-दुख में भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि काग्रेंस के शासनकाल में नहरी पानी, रोजगार व विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं में इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा के साथ 2-3 जिलों का ही विकास होता था।

Advertisement

Advertisement
Show comments