मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेता नहीं, बेटा बनकर करूंगा पृथला की जनता की सेवा : नयनपाल रावत

बल्लभगढ़, 25 सितंबर (निस) पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने बुधवार को क्षेत्र के गांव जटोला, ततारपुर, देवली, मांदकोल, ककड़ीपुर एवं प्रहलादपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं में उपस्थित लोगों ने नयनपाल रावत का जगह-जगह गर्मजोशी...
पृथला क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 25 सितंबर (निस)

पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने बुधवार को क्षेत्र के गांव जटोला, ततारपुर, देवली, मांदकोल, ककड़ीपुर एवं प्रहलादपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं में उपस्थित लोगों ने नयनपाल रावत का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया। कहीं नयनपाल रावत को ट्रैक्टर पर बिठाकर तो कहीं युवा साथियों ने कंधों पर उठाकर कार्यक्रम स्थल

Advertisement

तक पहुंचाया।

नयनपाल रावत ने कहा कि ‘पृथला की जनता का प्यार और आशीर्वाद से मैं ओत-प्रोत हो गया हूं और वादा करता हूं आप लोगों का आशीर्वाद बना रहा तो नेता बनकर नहीं बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगा।’

उन्होंने कहा,’मैं जानता हूं कि पृथला की जनता का अपार प्यार और स्नेह मेरे साथ है, इसलिए मुझे किसी बात का डर नहीं और निश्चित ही जीत का परचम लहरेगा।’

नयनपाल रावत ने कहा,’आप सभी मेरे साथी हैं, ये अंतिम दस दिन मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करें और मेरा साथ दें। मैं वादा करता हूं 5 साल आपको पीछे मुडकर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैं पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बनाकर ही दम लूंगा।’

Advertisement
Show comments