ताउम्र जजपा की करूंगा चौकीदारी : राव बहादुर सिंह
चरखी दादरी, 26 मार्च (हप्र)
कांग्रेस छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए राव बहादुर सिंह ने आयोजित मिलन समारोह में कहा कि वे हनुमान व जाटों को ही अपना भगवान मानते हैं। उनके बगैर मेरी राजनीतिक नैया पार नहीं हो पाएगी। ऐसे में जजपा पार्टी उन्हें भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी बनाती है तो वे जाटों की बदौलत ही वे चुनाव जीतेंगे। वहीं राव बहादुर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने पर जजपा की चौकीदारी करने की बात कही। चरखी दादरी में मंगलवार को जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समारोह में राव बहादुर सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी बनाने बारे प्रस्ताव पारित किया। राव बहादुर ने अपने भाषण में कहा कि जाटों ने ही 2009 के लोकसभा में दूसरे नंबर पर भेजा और इस बार भी भगवान रूपी जाटों की बदौलत ही वे अपनी राजनीति के अंतिम पड़ाव में जीतना चाहते हैं। बहादुर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए जहां भूपेंद्र हुड्डा व उनके परिवार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया वहीं 2019 के चुनाव में भी अनदेखी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव में चुनाव लड़ने की इच्छा है और पूरी उम्र जजपा की ही चौकादारी करनी हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, विजय गोठड़ा, संजीव मंदोला, जितेंद्र धारेडू, लक्ष्मी बलौदा, ऋषि उमरवास, रविन्द्र जिला पार्षद, विनोद मोडी, ओमधारा श्योराण व ओमपाल चौबारला इत्यादि उपस्थित थे।