मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव, कॉलोनियों में विकास की नदियां बहा दूंगा : नयनपाल रावत

बल्लभगढ़, 15 सितंबर (निस) पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनलाल रावत ने रविवार को जनसम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र के गांव सरूरपुर, करनेरा, खंदावली, शाहपुर खुर्द एवं प्याला में आयोजित जन सभाओं में पहुंचे और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त...
बल्लभगढ़ स्थित पृथला क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत को हाथों में कार्यक्रम स्थल तक ले जाते युवा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 15 सितंबर (निस)

पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनलाल रावत ने रविवार को जनसम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र के गांव सरूरपुर, करनेरा, खंदावली, शाहपुर खुर्द एवं प्याला में आयोजित जन सभाओं में पहुंचे और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। जगह-जगह नयनपाल रावत का फूलमालाओं एवं ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव और कॉलोनियों में विकास की नदियां बहा दूंगा। आपका बेटा बनकर, आपका भाई बनकर जैसे पहले आपकी सेवा की है, वैसे ही आपकी सेवा करूंगा। नयनपाल रावत ने कहा कि मैं गरीब जनता का और समाज का विधायक। मेरे द्वार क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खुले रहे, 36 बिरादरी को मान-सम्मान दिया। नयनपाल रावत ने अपने साथियों से बूथ स्तर पर कार्य करने की बात कही और कहा कि सभी मेरे युवा साथी बूथ संभाल लें, अगर हम बूथ जीतते हैं तो चुनाव जीतने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरी टिकट भले ही काट दी हो, लेकिन मेरे साथ मेरी जनता का प्यार है, जनता ने मुझे टिकट दी है। वहीं, सरूरपुर दुर्गा कॉलोनी में नयनपाल रावत को घोड़ी पर बिठाकर कार्यक्रम स्थल तक ले गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments