मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘विधानसभा पहुंचने पर रतिया का करूंगा चहुंमुखी विकास’

रतिया, 12 सितंबर (निस) पूर्व विधायक जरनैल सिंह को बुधवार रात कांग्रेस की टिकट मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बृहस्पतिवार तड़के रतिया पहुंचने पर जरनैल सिंह ने धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने के पश्चात...
रतिया से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह नामांकन भरने से पहले रोड शो निकालते हुये। -निस
Advertisement

रतिया, 12 सितंबर (निस)

पूर्व विधायक जरनैल सिंह को बुधवार रात कांग्रेस की टिकट मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बृहस्पतिवार तड़के रतिया पहुंचने पर जरनैल सिंह ने धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने के पश्चात नामांकन भरा व रोड शो निकाला। इस रोड शो में जरनैल सिंह के समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा दिखाई दिया, इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए जरनैल सिंह ने कहा कांग्रेस हाईकमान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा ने जो मुझ पर विश्वास किया है मैं उसे पर खरा उतरुंगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अगर वह जीतकर विधानसभा में पहुंचते हैं तो वे रतिया क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाने के साथ-साथ किसानों की, बेरोजगारों की, मजदूरों की, बुजुर्गों की हर समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे, इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दर्शन गिल, सुखपाल महमदकी, बलजीत सिंह, राकेश कंबोज, टेक सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments