मैंने कभी भी बदले की भावना से कोई काम नहीं किया : संजीव गोल्डी
बाबैन के सरपंच एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंगला गोल्डी ने कहा है कि काम बोलता है न कि लच्छेदार भाषण व बातें मेरी सोच ग्राम पंचायत बाबैन को विकास के मामले में चमकाना है। इस सफलता...
बाबैन के सरपंच एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंगला गोल्डी ने कहा है कि काम बोलता है न कि लच्छेदार भाषण व बातें मेरी सोच ग्राम पंचायत बाबैन को विकास के मामले में चमकाना है। इस सफलता के लिए बाबैन के सभी लोगों के सहयोग व समर्थन की मेन जरूरत है, क्योंकि लोगों के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है। बाबैन के सरपंच एवं समाजसेवी संजीव कुमार सिंगला गोल्डी ने कहा है कि बाबैन में अनेक बड़ी समस्याएं हैं, इन समस्याओं में सबसे बड़ी समस्यां बाबैन में पानी की निकासी न होना है। इस समस्या का समाधान जल्दी ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व ग्राम पंचायत बाबैन के सहयोग से कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि बाबैन व गुहण में अनेक गलियां-नालियां बनवाई। इसके अलावा और भी बड़े-बड़े विकास कार्य करवाएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा है कि बाबैन व गुहण में सफाई का विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। बाबैन के सरपंच संजीव कुमार सिंगला गोल्डी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि मैंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर बाबैन के विकास के लिए चर्चा की और मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्दी ही बाबैन की हर समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उनका मकसद धन कमाना नहीं बल्कि नि:स्वार्थ भाव से एवं ईमानदारी से बाबैन व गुहण में विकास कार्य करवाना व लोगों का भला करना है।

