मैं किसी की सिफारिश से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बना: राव नरेन्द्र सिंह
राव नरेन्द्र ने कहा कि हाई कमान द्वारा लिये गए फैसले से संभवत: कै. अजय आहत थे। कैप्टन उनके बड़े भाई जैसे हैं और उनके बेटे चिरंजीव राव राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव भी हैं। कै. अजय से उनका कोई मनमुटाव नहीं है। सभी एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। एक सवाल के जवाब में राव नरेन्द्र ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा जिसके साथ रहा, प्रदेश में उसकी की सरकार बनी है। उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा कि आगे दक्षिण हरियाणा सहित पूरे प्रदेश का माहौल बदलेगा। उन्होंने वोट चोरी, बेरोजगारी व प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर कहा कि भाजपा के खिलाफ लोगों में भारी रोष है। पार्टी इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।
स्वागत कार्यक्रम से दूरी बनाये रहे शहरी जिलाध्यक्ष प्रवीण चौधरी को लेकर उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस एकजुट है। इस मौके पर पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा, प्रदेश प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही, पूर्व जिलाध्यक्ष दीवान सिंह चौहान, भरत सिंह हरचंदपुर, पूर्व जिला पार्षद बलबीर सिंह, कंवर सिंह, महेन्द्र छाबड़ा, दिनेश ठेकेदार आदि मौजूद थे।