Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मैं लेबर का ही आदमी हूं, बैंक में 18 वर्ष नौकरी की है, आपकी पूरी बात सुन कार्रवाई करेंगे : विज

मांगों को लेकर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला में मांगों को लेकर मंत्री अनिल विज को सौंपते एसोसिएशन के सदस्य।  -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 1 मई (हप्र)

हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने मजदूर दिवस पर बृहस्पतिवार को को ऊर्जा मंत्री अनिल से मुलाकात की और मांगों का ज्ञापन सौंपा। श्रम मंत्री ने लेबर कमिश्नर से फोन पर बातचीत करते हुए इन मांगों को पूरा करने पर चर्चा की। विज ने कहा कि मैं लेबर का ही आदमी हूं, मैंने 18 वर्ष तक बैंक में नौकरी की है, आपकी पूरी बात सुनेंगे और कार्रवाई करेंगे, आप जब मर्जी मेरे पास आओ, अभी मैंने आपकी मांगों को लेकर लेबर कमिश्नर से बात की है। कुछ बदलाव करना पड़े तो वह भी किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि हरियाणा में 6 हजार से अधिक सेल्स प्रमोशन कर्मचारी विभिन्न दवा कंपनियों में काम कर रहे हैंं, जोकि सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज एक्ट में आते हैं। इन कर्मचारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि इंडस्ट्रियल डिस्पयूट एक्ट की परिभाषा में सेल्स प्रमोशन को शामिल किया जाए, इसी तरह सेल्स प्रमोशन इम्पलाॅइज की कार्य श्रेणी को उच्च कुशल कर्मचारी उच्च ग्रेड में अधिसूचित किया जाए तथा सेल्स प्रमोशन इम्पलाॅइज के लिए कार्य के घंटे निर्धारित किए जाएं। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह, महासचिव गौत्तम चड्‌ढा, विवेक भाटिया व सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने अपने आवास पर जन समस्याओं को सुना

मंत्री विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मच्छौंडा वासी किसान ने उसके खेतों में आग लगने पर मुआवजा दिलाने की मांग की जिस पर विज ने डीसी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह कुम्हार मंडी में एक व्यक्ति के घर की खिड़कियों को अवैध बिल्डिंग बनाकर बंद करने की शिकायत पर मंत्री ने नगर परिषद सचिव को जांच के निर्देश दिए। गांव धनकौर में नाले निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने शिकायत दी जिस पर संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कच्चा बाजार निवासी व्यक्ति ने कहा कि उसने पुरानी गाड़ी खरीदी थी, जिस पर बैंक लोन बकाया था, मगर पहले क्रेता ने तय इकरारनामा अनुसार बैंक लोन नहीं उतारा जिससे बैंक द्वारा उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई। मंत्री ने मामले में कैंट थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement
×