जींद में रेलवे के प्लांट में अगले माह से शुरू होगा हाइड्रोजन का प्रोडक्शन
जींद, 5 अप्रैल (हप्र)
देर से ही सही, जींद रेलवे जंक्शन पर बन रहे हाइड्रोजन प्लांट में अगले महीने से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। उत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक पुष्पेंद्र त्रिपाठी के प्लांट का निरीक्षण किए जाने के बाद इसमें हाइड्रोजन गैस का उत्पादन जल्द शुरू किए जाने के काम में गति आई है। रेलवे जंक्शन पर लगभग 3 साल पहले हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण शुरू हुआ था। यह प्लांट एक साल में बनकर तैयार हो जाना था, मगर इसका निर्माण कार्य कभी भी पूरी तेजी से नहीं हुआ। नतीजा यह है कि रेलवे को इसके निर्माण की डेडलाइन तीन बार बढ़ानी पड़ी है। अब भी इसके निर्माण की डेडलाइन 31 मार्च 2025 थी, जिस तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया। रेलवे अधिकारियों ने रेलवे के डीआरएम को 20 मई तक प्लांट में हाइड्रोजन उत्पादन शुरू हो जाने का आश्वासन दिया है। संभव है 20 मई से जींद के हाइड्रोजन प्लांट में हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
जींद में रेलवे के हाइड्रोजन प्लांट में जो हाइड्रोजन गैस बनेगी, उससे पहली ट्रेन जींद और सोनीपत के बीच चलेगी। इससे ट्रेन के संचालन की लागत काफी कम हो जाएगी। फिलहाल इस रूट पर ट्रेन सीएनजी से चल रही है। ट्रेनों को बिजली, डीजल और सीएनजी की बजाय बहुत कम लागत वाली हाइड्रोजन गैस से चलाना पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। रेलवे का देश में पहला हाइड्रोजन प्लांट जींद में बनना शुरू हुआ था। जींद रेलवे जंक्शन से कई दशक पहले दिल्ली को पानी की सप्लाई होती थी। इसके लिए जींद रेलवे जंक्शन पर एक लाख लीटर से भी ज्यादा क्षमता का वाटर स्टोरेज टैंक बना हुआ था।
शहर को मिलेगी नयी पहचान
डीसी जींद इमरान रजा ने कहा कि रेलवे का हाइड्रोजन प्लांट जींद को एक नई पहचान देगा। हाइड्रोजन से जब पहली ट्रेन भी जींद और सोनीपत के बीच चलेगी, तब एक नया इतिहास बनेगा।