एचवीपीएनएल ने ऑनलाइन ट्रांसफर से लिखी नई इबारत
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 के तहत हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) ने ग्रुप-ए श्रेणी में कार्यकारी अभियंताओं के ऑनलाइन तबादले सफलतापूर्वक संपन्न कर लिए हैं। विज ने मंगलवार को कहा कि एचवीपीएनएल राज्य का पहला निगम बन गया है जिसने ग्रुप-ए स्तर पर पूर्णतः ऑनलाइन तबादला प्रणाली लागू की है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस प्रक्रिया में कुल 18 कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया गया। विशेष बात यह रही कि सभी अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार कार्यस्थल उपलब्ध कराया गया और उन्होंने आवंटित स्टेशनों पर कार्यभार भी संभाल लिया है। विज ने कहा कि इस पारदर्शी प्रक्रिया से अधिकारी न केवल संतुष्ट हैं बल्कि और अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित भी हुए हैं। विज ने बताया कि इसी तर्ज पर जल्द ही ग्रुप-बी और ग्रुप-सी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के प्रयास जारी हैं।