प्रेम विवाह के छह माह बाद पति-पत्नी का अपहरण
फरीदाबाद निवासी लड़की के माता-पिता सहित 15 के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement
हिसार, 19 मार्च (हप्र) करीब छह माह पूर्व फरीदाबाद की एक लड़की के साथ प्रेम विवाह करने वाले हिसार के युवक व उसकी मां के साथ लड़की के परिजनों ने हिसार आकर मारपीट की और फिर दोनों पति-पत्नी का अपहरण कर ले गए। आरोप है कि हमलवरों ने लड़के की मां की सोने की चेन व मंगलसूत्र भी छीन लिया।हिसार पुलिस ने बताया कि एचटीएम थाना ने महावीर कॉलोनी निवासी सुनीता की शिकायत पर फरीदाबाद निवासी जय सिंह व 12-13 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 191(2), 333, 115, 310(2), 140(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उसकी बहन बरवाला निवासी सुंदरी देवी के पुत्र अनिल ने 9 सितंबर, 2024 को फरीदाबाद के छायंसा गांव निवासी आशा के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद अनिल व उसकी पत्नी आशा गत 13 मार्च को उसके घर आए थे। मंगलवार की रात करीब 9 बजे एक इनोवा व एक डिजायर कार में सवार होकर आशा के माता-पिता व करीब 12-13 व्यक्ति आए और उन्होंने आते ही अनिल व उसकी बहन
सुंदरी के साथ मारपीट की और सुंदरी के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन लिया। इसके बाद वे अनिल व आशा को अपने साथ ले गए। जाते हुए उन्होंने धमकी दी कि वे अनिल व आशा को जान से मार देंगे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपह्रत पति-पत्नी की तलाश की जा रही है।
Advertisement
Advertisement