दिल्ली की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचेंगे : नरपाल सिंह
बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष नरपाल सिंह की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को होने वाली ऐतिहासिक 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं व पदाधिकारियो...
बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष नरपाल सिंह की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को होने वाली ऐतिहासिक 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं व पदाधिकारियो ने रैली को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि यह रैली, वोट चोरी, जनविरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोज़गारी और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ जनता की आवाज़ है। कांग्रेस पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना सभी की जिम्मेदारी है। नरपाल सिंह ने कहा कि भाजपा अपने फायदे के लिए कुछ भी प्रोपेगंडा कर सकती है। इसका कड़ाई से मुकाबला करना होगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा, पूर्व प्रधान मनोज जयरामपुर, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, नरवेल लोप्पों, जयचंद कश्यप, गुरनाम सिंह गुर्जर, वेद प्रकाश मेहरामपुर, हरपाल सुढ़ैल, गुलजार सिंह नंबरदार, भूपिंदर जयरामपुर, गगनदीप सरपंच, परमजीत धीमान, संजू धौलरा, नवीन शर्मा लाहर, मुकेश पाल, माया राम, फूलचंद, फ़कीर चंद, सुरेंद्र कुमार, रामशरण वाल्मीकि, बलदेव श्योरान, ज्ञान सिंह खानपुर, जोगिंदर कश्यप पंजेटो, गुरमीत सिंह मकारोपुर, इरशाद तिगरी आदि मौजूद रहे ।

