Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में मानव अधिकार का किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा हनन : जस्टिस ललित बत्रा

चेयरमैन ने गुणवत्ता जांचने के लिए चखा जेल में मैस के खाने का स्वाद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र जिला जेल में मैस का निरीक्षण करते हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा। -हप्र
Advertisement

विनोद जिन्दल/हप्र

कुरुक्षेत्र, 16 जनवरी

Advertisement

हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने कहा कि हरियाणा में मानव अधिकार के अधिकारों का किसी भी कीमत पर हनन नहीं होने दिया जाएगा। इस समाज में हर व्यक्ति के लिए अधिकार निर्धारित किए गए हैं। इन अधिकारों से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए। इस विषय को गंभीरता से लेकर जिले के अधिकारियों को कार्य करना होगा। वे बृहस्पतिवार को पिपली पैराकीट में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा और आयोग के सदस्य कुलदीप जैन, दीप भाटिया का प्रोटोकॉल अनुसार उपायुक्त नेहा सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने स्वागत किया।

Advertisement

चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने अधिकारियों को मानव अधिकार के नियमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में भिखारियों, होम शैल्टर, ओल्डेज होम, रैन बसेरा, अस्पतालों में मरीजों सहित अन्य वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहिए और नियमानुसार सभी को उनके हक मिलने चाहिए और किसी भी व्यक्ति को प्रताड़ित न किया जाए, इस विषय को गंभीरता से लेकर अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने अधिकारियों से रूबरू होने के बाद जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में बंद बंदियों, महिला बंदियों, अस्पताल, लाइब्रेरी, कैंटीन, रसोई घर सहित अन्य सभी कक्षों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और फीडबैक ली कि मानव अधिकारों के तहत बंदियों को नियमानुसार सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं, के बारे में पूछा। उन्होंने पीने के पानी, खाने की गुणवत्ता, शौचालयों की सुविधा सहित अन्य विषयों का बारीकी से जायजा लेने के बाद जेल प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए कि जो भी खामियां हैं, उन्हें नियमानुसार जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। इसके बाद चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का भी दौरा किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आयोग के संयुक्त रजिस्ट्रार अरुण ठाकुर, आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना जनसम्पर्क अधिकारी डा. पुनीत अरोड़ा उपस्थित थे।

चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने जिला कारागार कुरुक्षेत्र की मैस में बंदियों के लिए बने खाने की गुणवत्ता को जांचने हेतु स्वयं खाने का स्वाद चखा। उनके साथ आयोग के सदस्य कुलदीप जैन व सदस्य दीप भाटिया ने भी खाने की गुणवत्ता को चैक किया। चेयरमैन जस्टिस ललित बत्तरा ने खाना बनाने वाले लोगों से फीडबैक ली और जेल प्रशासन को कहा कि बंदियों को नियमानुसार अच्छी गुणवत्ता का खाना उपलब्ध करवाना चाहिए। इस खाने की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।

कारागार के अस्पताल में बंदी मरीजों से  की बातचीत

चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने जिला कारागार के अस्पताल का अवलोकन किया और बंदी मरीजों को उपलब्ध करवाई

जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। इस दौरान अस्पताल में उपचाराधीन

बंदी मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक ली है।

ओल्डएज होम और होम शैल्टर के लिए लगाए जाएं साइनेज बोर्ड

चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा जहां-जहां पर ओल्डेज होम, होम शैल्टर और रैन बसेरा है, इन तक जरूरतमंद लोग पहुंचे, इसके लिए जगह-जगह साइनेज बोर्ड लगाने चाहिए। इन सभी जगहों पर नियमानुसार तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। इस जिले में अधिकारियों को समय-समय पर मानव अधिकार आयोग के अंतर्गत निर्धारित नियमों, अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक भी करना चाहिए। हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का दौरा किया। यहां कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा तथा अन्य अधिकारियों ने उनका बुके देकर सम्मान किया।

Advertisement
×