फरीदाबाद डीसी व नगर आयुक्त को मानवाधिकार का नोटिस
इसी तरह दो मामलों में फरीदाबाद नगर निगम के किसी भी अधिकारी ने आयोग के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उपस्थिति दर्ज नहीं कराई और न ही स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयोग ने 22 अप्रैल को नगर निगम के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने और रिपोर्ट देने को कहा था। लेकिन आयोग के आदेश की अवमानना की गई। एनआईटी की कपड़ा कॉलोनी के दीपक त्रिपाठी ने फरीदाबाद में औद्योगिक इकाइयों द्वारा पर्यावरण मानकों के उल्लंघन और प्रदूषित जल के अनियमित निस्तारण को उजागर किया था।
वहीं संजय कॉलोनी के रोहतास ने अपनी शिकायत में आयोग को एक गंभीर अवैध औद्योगिक गतिविधि के बारे में बताया था। यह रिहायशी क्षेत्र में बिना अनुमति चल रही है। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि आम नागरिकों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और शांति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आयोग सदस्य दीप भाटिया ने फरीदाबाद डीसी और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया है। दोनों अधिकारियों से यह स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न उनके विरुद्ध प्रति केस 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए।