अंबाला केंद्रीय कारागार में जेलब्रेक पर मानवाधिकार आयोग का सख्त
बिहार निवासी अजय कुमार जो पंचकूला में दर्ज पॉक्सो मामले में विचाराधीन था, अंबाला केंद्रीय कारागार से 18 फुट ऊंचे बिजली के पोल पर चढ़कर भाग फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जेल परिसर में अचानक बिजली गुल होने का फायदा उठाकर उसने ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की मदद से बाहर निकलने का रास्ता बना लिया।
यह घटना पिछले दो महीनों में दूसरी बार हुई है। अगस्त 2025 में उत्तर प्रदेश निवासी कैदी सुखबीर भी इसी जेल से फरार हुआ था। दोनों कैदी अब तक फरार हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी साफ झलकती है। अंबाला जेल अधीक्षक सतविंदर गोदारा ने घटना की पुष्टि की है। उनके अनुसार, अजय कुमार जेल कारखाने में कार्यरत था और दोपहर की गिनती के समय वह गायब पाया गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ कि उसने कारखाने की दीवार पर चढ़कर बिजली के खंभे का उपयोग किया और भाग निकला।