मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंबाला केंद्रीय कारागार में जेलब्रेक पर मानवाधिकार आयोग का सख्त

महानिदेशक जेल से विस्तृत रिपोर्ट तलब
Advertisement
अंबाला केंद्रीय कारागार से एक और विचाराधीन कैदी के फरार होने की घटना के बाद हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इसे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर विफलता और प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए महानिदेशक (डीजी) कारागार, हरियाणा से 20 नवंबर तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। घटना 28 सितंबर, 2025 की है।

बिहार निवासी अजय कुमार जो पंचकूला में दर्ज पॉक्सो मामले में विचाराधीन था, अंबाला केंद्रीय कारागार से 18 फुट ऊंचे बिजली के पोल पर चढ़कर भाग फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जेल परिसर में अचानक बिजली गुल होने का फायदा उठाकर उसने ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की मदद से बाहर निकलने का रास्ता बना लिया।

Advertisement

यह घटना पिछले दो महीनों में दूसरी बार हुई है। अगस्त 2025 में उत्तर प्रदेश निवासी कैदी सुखबीर भी इसी जेल से फरार हुआ था। दोनों कैदी अब तक फरार हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी साफ झलकती है। अंबाला जेल अधीक्षक सतविंदर गोदारा ने घटना की पुष्टि की है। उनके अनुसार, अजय कुमार जेल कारखाने में कार्यरत था और दोपहर की गिनती के समय वह गायब पाया गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ कि उसने कारखाने की दीवार पर चढ़कर बिजली के खंभे का उपयोग किया और भाग निकला।

 

 

 

Advertisement
Show comments