मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साड़ी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह

रेवाड़ी (हप्र) : बावल के नैहचाना रोड स्थित एक साड़ी शोरूम की तीसरी मंजिल पर मंगलवार को भीषण आग लग गई। इसमें लगभग 10 लाख रुपये कीमत की महंगी साड़ियां आदि जलकर राख हो गईं। नारनौल निवासी शोरूम मालिक सुनील...
बावल में मंगलवार को आग से तबाह हुए शोरूम को दिखाता मालिक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

बावल के नैहचाना रोड स्थित एक साड़ी शोरूम की तीसरी मंजिल पर मंगलवार को भीषण आग लग गई। इसमें लगभग 10 लाख रुपये कीमत की महंगी साड़ियां आदि जलकर राख हो गईं। नारनौल निवासी शोरूम मालिक सुनील कुमार तंवर ने कहा कि उसने नैहचाना रोड पर साड़ियों का शोरूम किया हुआ है। उसने 20 वर्ष तक बाइक पर कपड़ा बेचकर बड़ी मेहनत से इस शोरूम को तैयार किया था। दोपहर को वह प्रथम मंजिल पर ग्राहकों को अटेंड कर रहा था तो उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर पड़ी, जहां उसे तीसरी मंजिल पर धुआं निकलता दिखाई दिया। उस समय तीसरी मंजिल पर कोई नहीं था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर बिग्रेड के आने से पूर्व पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। बड़े हादसे को रोकने के लिए बिजली आपूर्ति बंद करवा दी गई। उन्होंने कहा कि इस आग में उसका 10 लाख रुपये का माल जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments