HSSC Exam : शिक्षा निदेशालय ने मांगी 80 पीजीटी शिक्षकों की सूची, परीक्षा में होगी सख्त निगरानी
HSSC Exam : हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूल कैडर से 80 पीजीटी शिक्षकों की सूची तैयार कर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) पंचकूला को उपलब्ध कराएं। इन शिक्षकों को परीक्षाओं के दौरान पर्यवेक्षक (Observer) के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एचएसएससी आने वाले दिनों में हरियाणा राज्य और चंडीगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं में उम्मीदवारों और केंद्रों की संख्या अधिक होगी। ऐसे में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य है।
पर्यवेक्षकों की भूमिका अहम
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करना, निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की अनियमितता की रिपोर्ट करना होगा। इससे परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता और मजबूत होगी।
सूची शीघ्र भेजने के निर्देश
निदेशालय ने कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी जल्द से जल्द संबंधित पीजीटी शिक्षकों की सूची तैयार कर आयोग को ईमेल (hssexambranch2022@gmail.com) के माध्यम से भेजें, ताकि समय रहते तैनाती की योजना को अंतिम रूप दिया जा सके। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए गए पीजीटी शिक्षकों को परीक्षक (Invigilator) की ड्यूटी न दी जाए।
मानदेय का प्रावधान
निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि पर्यवेक्षकों को हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा। आयोग इन अधिकारियों को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तैनात करेगा, ताकि परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।