मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एचपीएससी अभ्यर्थियों ने पूर्व सीएम हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू) पेपर लीक, पेपर कॉपी और घोटाले भाजपा सरकार में हुई भर्तियों की पहचान बन गए हैं। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के अभ्यर्थियों...
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)

पेपर लीक, पेपर कॉपी और घोटाले भाजपा सरकार में हुई भर्तियों की पहचान बन गए हैं। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के अभ्यर्थियों से रविवार को दिल्ली में अपने निवास पर बातचीत कर रहे थे। अलग-अलग पेपर देने वाले अभ्यर्थियों का एक ग्रुप हुड्डा को ज्ञापन देने पहुंचा था। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा है कि एचपीएससी द्वारा करवाई गई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पेपर में गंभीर गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। हिस्ट्री के साथ-साथ हिंदी, जूलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स आदि जैसी भर्तियों के पेपरों में भी गड़बड़ियां सामने आई हैं। अभ्यर्थियों ने आयोग को लिखित शिकायतें भेज परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठाई है। इन परीक्षाओं में सभी जगह सील टूटे हुए पेपर अभ्यर्थियों को बांटे गए। अभ्यर्थियों ने हुड्डा को बताया कि हिस्ट्री के पेपर में 24 प्रश्न छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के एक पेपर से हूबहू कॉपी किए हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर उपलब्ध एक प्रश्न पत्र, से भी कई प्रश्न हूबहू उठा लिए गए हैं। इसके चलते अभ्यार्थी, एचपीएससी और कुछ कोचिंग संस्थानों की मिलीभगत को लेकर भी आशंका जता रहे हैं। इतना ही नहीं, कई प्रश्नों के गलत उत्तर, हिंदी व अंग्रेजी विकल्पों में भिन्नता और प्रिंटिंग की त्रुटियों जैसी कई शिकायतें अभ्यार्थियों ने दर्ज करवाई हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments