ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘50 वर्षों में 10 बार आशियानों को उजाड़ा, सरकार उपलब्ध कराये स्थायी बसावट’

लुहार समुदाय के लोगों ने प्रशास से लगाई गुहार, बोले-
रेवाड़ी में कागजात दिखाते लुहार समुदाय के लोग। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 जून (हप्र)

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने डीसी के आदेश पर रेवाड़ी के सेक्टर-3 व 4 और हूडा की खाली जमीनों पर बनी झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ये झुग्गियां लुहार जाति समेत घुमंतू समुदायों की हैं, जो पिछले कई दशकों से रोजी-रोटी की तलाश में एक से दूसरे स्थान पर बसेरा बनाते आ रहे हैं। मंगलवार को लुहार समुदाय के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ितों का कहना है कि पिछले 50 वर्षों में उनकी झुग्गियों को 10 बार उजाड़ा जा चुका है। हर बार वे कहीं खाली जमीन पर फिर से अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हैं, लेकिन प्रशासन उनका ठिकाना उजाड़ने उनके पीछे-पीछे पहुंच जाता है। स्थानीय निवासियों और पीड़ितों का कहना है कि उनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और परिवार पहचान पत्र तक हैं। सरकार उन्हें राशन और वृद्धावस्था पेंशन जैसी सुविधाएं भी दे रही है, लेकिन रहने के लिए एक स्थाई टुकड़ा जमीन तक नहीं दे पाई। लुहार समुदाय के लोगों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें एक स्थायी बसावट उपलब्ध करवाई जाए, ताकि उन्हें बार-बार उजड़ने का दर्द न सहना पड़े।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news