मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आनलाइन लोन के लालच में अस्पताल केयर टेकर ने गंवाये 5.55 लाख रुपये

रेवाड़ी, 9 मई (हप्र) निजी अस्पताल के केयर टेकर द्वारा ऑनलाइन लोन एप्लाई करना उस समय महंगा पड़ गया, जब शातिरों ने उससे लोन पास कराने के एवज में 5.55 लाख रुपये ठग लिये। केयर टेकर ने 30 लाख रुपये...
Advertisement

रेवाड़ी, 9 मई (हप्र)

निजी अस्पताल के केयर टेकर द्वारा ऑनलाइन लोन एप्लाई करना उस समय महंगा पड़ गया, जब शातिरों ने उससे लोन पास कराने के एवज में 5.55 लाख रुपये ठग लिये। केयर टेकर ने 30 लाख रुपये के लिए एप्लाई किये थे।

Advertisement

साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सीहा के अंकित ने बताया कि उसके भाई विक्रम यादव ने शहर के धारूहेड़ा चुंगी पर एक निजी अस्पताल खोला हुआ है जिसमें वह केयर टेकर का कार्य करता है। अस्पताल का सारा लेन-देन उसके माध्यम से किया जाता है। अस्पताल के दो बैंक खाते हैं, एक खाते में उसका व दूसरे खाते में भाई विक्रम के मोबाइल नंबर लिंक है। कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से वह लोन संबंधित एक एप से जुड़ा था। उसने इस एप के माध्यम से 30 लाख रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया था। कुछ दिनों बाद उसके पास फोन आया कि उसका लोन पास हो गया है। लोन अप्रूव का लैटर भी उसकी मेल पर प्राप्त हुआ। लोन की राशि उसके खाते में डालने के लिए फोनकर्ता ने उससे नगदी की डिमांड की और कहा कि यह राशि वापस आपके खाते में डाल दी जाएगी। जिससे वह उसके झांसे में आ गया और उनकी डिमांड के अनुसार 6 बार ट्रांसजेक्शन के माध्यम से उसने कुल 5.55 लाख रुपयों की राशि ट्रांसफर कर दी। जब लोन की राशि उसके खाते में ट्रांसफर नहीं हुई और उसके 5.55 लाख की राशि भी वापिस प्राप्त नहीं हुई तो उसे ठगी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments