होशियारीलाल शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्व. पंडित होशियारीलाल शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर बुधवार को हजारों लोगों ने हवन-यज्ञ में आहूति डालकर व चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। बंसीवट मंदिर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पंडित सीताराम के सान्निध्य में पंडित सुगनचंद शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। इसमें पंडित होशियारीलाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र राजकुमार शर्मा, छोटे पुत्र राजेश शर्मा, भाई हीरालाल शर्मा आदि ने विधिवत रूप से आहुतियां डालीं और अपने पिता होशियारीलाल शर्मा की आत्मिक शांति की कामना की। इससे पूर्व उन्होंने पंडित होशियारीलाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान जिलेभर से हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। शर्मा को लोग प्यार से बाऊजी कहकर बुलाते थे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अनुज एवं राजेश शर्मा के समधी माईराम बड़ौली, सोमेश भारद्वाज व संजय भारद्वाज विशेष रूप से पंडित जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। इस अवसर पर विधायक शीशपाल केहरवाला, विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, जगदीश चोपड़ा, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा, भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डबवाली रेणु शर्मा, अमीर चावला, नवीन केडिया, सुभाष जोधपुरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष बैनीवाल, डॉ. राधेश्याम शर्मा, वीरभान मेहता, जयसिंह कुसुंबी, सुमित बैनीवाल, कृष्णा फौगाट, बाबा सुंदरनाई नाथ, अशोक वर्मा जेजेपी, राजेश चाडीवाल आदि मौजूद थे।