बागवानी विभाग की 'हर घर छांव-हर घर फल' योजना शुरू
पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर प्रदेश में बागवानी विभाग द्वारा 'हर घर छांव-हर घर फल' योजना शुरू की गई है। इस योजना का हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुभारंभ किया था। योजना के तहत प्रदेश के हर जिले में 2500-2500 फलदार कलमी पौधे और सभी 22 जिलों में कुल 55 हजार पौधे लगाये जाएंगे। पानीपत जिला के पांचों ब्लाकों इसराना, समालखा, बापौली, पानीपत व मतलौडा में भी इस योजना के अंतर्गत 2500 फलदार पौधे लगाये जाएंगे। योजना के तहत जिला के पांचों ब्लाकों के एक-एक गांव में 500-500 पौधे स्थानीय लोगों को वितरित किये जाएंगे और इन फलदार पौधों में आम, अमरूद, जामुन, नींबू व आडू शामिल हैं। इन फलदार पौधों को ग्रामीण अपने घर, खाली प्लाट या खेत में लगा सकते हैं। इसके लिये इसराना ब्लाॅक से गांव कारद, समालखा ब्लाॅक से गांव हथवाला, बापौली ब्लाॅक से गांव ऊझा, पानीपत ब्लाॅक से गांव राजाखेडी और मतलौडा ब्लाॅक से गांव वैसर का चयन किया गया है। बागवानी विभाग द्वारा जल्द ही इन पांचों ब्लाॅकों के पांच गांव के ग्रामीणों को फलदार पौधे वितरित किये जाएंगे। ये सभी उच्च गुणवत्ता वाले कलमी पौधे होंगे और इनको प्रदेश की सरकारी नर्सरियों से लाकर चयनित किये गये पांचों गांव के ग्रामीणों को दिया जाएगा।
डीएचओ डा. शार्दूल शंकर के अनुसार आम के कलमी पौधे सरकारी नबीपुर अंबाला नर्सरी, अमरूद व जामुन के पौधे सीएसफ एनएससी हिसार, नींबू सीएसटीफ लाडवा कुरुक्षेत्र और आड़ू के पौधे बरवाला हिसार नर्सरी से लाये जाएंगे।
5 गांवों में 500 व्यक्तियों को दिये जाएगे पांच-पांच पौधे : डीएचओ
डीएचओ डा. शार्दूल शंकर ने बताया कि पानीपत जिला में 'हर घर छांव-हर घर फल' योजना के तहत पांचों ब्लाॅकों में से एक-एक गांव का चयन कर लिया गया है और जल्द ही सरकारी नर्सरियों से पांच किस्मों के कलमी फलदार पौधे लाकर पांचों गांव के 100-100 ग्रामीणों को पांच-पांच पौधे लगाने के लिये फ्री दिये जाएंगे।