मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हुड्डा ने बताया, कब चुना जाएगा हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता...

चंडीगढ़, 4 फरवरी (ट्रिन्यू) दिल्ली के चुनावी मैदान से चंडीगढ़ एयरपोर्ट लौटने पर सबसे पहले सीधे ट्रिब्यून कार्यालय पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी। उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया...
Advertisement

चंडीगढ़, 4 फरवरी (ट्रिन्यू)

दिल्ली के चुनावी मैदान से चंडीगढ़ एयरपोर्ट लौटने पर सबसे पहले सीधे ट्रिब्यून कार्यालय पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी। उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन कब होगा। मोदी और शाह से दोस्ती की बात हो या फिर भाजपा की बी टीम के आरोपाें की, हुड्डा ने हर सवाल पर अपनी बेबाक राय रखी। हरियाणा विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्यों उन्होंने राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए आरके आनंद को वोट नहीं दिया। ऐसे ही कांग्रेस के 31 वोटों में से दो विधायकों की जिम्मेदारी न लेने के संबंध में उन्होंने अजय माकन से क्या कहा था। हुड्डा ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्यों भाजपा के सीएम की तारीफ के पुल बांधे। बात चाहे किसानों की हो या दलितों की, हरियाणवी सियासत संबंधी हो या फिर अपने सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा से जुड़े मुद्दे की। उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया। ‘बातें-मुलाकातें’ कार्यक्रम के तहत पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत की दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल ने...

Advertisement

पूरा इंटरव्यू देखें

‘बातें-मुलाकातें’ के तहत पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां दिए गए ‘क्यूआर कोड’ को स्कैन करें या लिंक (www.youtube.com/@dainiktribunechd) अपने ब्राउजर में डालकर ओपन करें। आप दैनिक ट्रिब्यून के ‘एक्स’ हैंडल @DainikTribune एवं

फेसबुक पेज www.facebook.com/dainiktribunechd पर जाकर भी इस विशेष इंटरव्यू को सुन सकते हैं।

Advertisement
Show comments