तीसरी बार भाजपा सरकार बनवाने में हुड्डा पिता-पुत्र की भूमिका : अभय
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ही प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनवाने के लिए जिम्मेदार हैं। अभय चौटाला रविवार को जिले के गांव सिसरौली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब हर माह गढ़ी सांपला किलोई हलके के एक-एक गांव में कार्यक्रम कर पिता-पुत्र की ‘पोल’ खोलेंगे और बताएंगे कि किन दबावों या भय के चलते भाजपा को दोबारा सत्ता में पहुंचाने का रास्ता बनाया गया।
युवा नेता संदीप लठवाल के आमंत्रण पर आयोजित इस जनसभा में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ढुल, बलवान सिंह सुहाग, रणबीर हुड्डा, प्रदीप गिल, स्वराज हुड्डा, धीरज मलिक, अरविंद गोस्वामी, बिजेंद्र मलिक, शीला देवी और नफे सिंह लाहली सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
अभय ने 3 नवंबर को रोहतक में हुए इनेलो के किसान प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई और स्पेशल गिरदावरी की मांग पर लघु सचिवालय में ज्ञापन देने गए तो कांग्रेस नेताओं को “डीसी के समर्थन में खड़े होने” की ज्यादा चिंता थी।
उनका इशारा सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की ओर था, जिन्होंने डीसी सचिन गुप्ता के पक्ष में बयान दिया था। अभय चौटाला ने भाजपा पर हरियाणा में जात-पात की राजनीति कर भाईचारे काे खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा की सरकार बनी है, वादों को पूरा करने की बजाय जात-पात और मजहब के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया।
