मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑनर कीलिंग प्रेम विवाह के एक साल बाद लड़की की हत्या कर किया दाह संस्कार

मृतका के मामा, दो बहनों व भाई के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

हिसार, 30 अक्टूबर (हप्र)

समजातीय प्रेम विवाह के ठीक एक साल बाद आजाद नगर में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि युवती के मामा, दो बहनों व भाई ने मिलकर रविवार रात को उसकी हत्या की है और शव का रात को ही दाह संस्कार कर दिया। मृतका युवती की पहचान आजाद नगर निवासी शीतल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने युवती की अस्थियां जांच के लिए ले ली है।

Advertisement

हिसार पुलिस ने बताया कि आजाद नगर थाना पुलिस ने खरकड़ा गांव निवासी मनदीप की शिकायत पर सुल्तानपुर गांव निवासी जोगेंद्र मलिक, आजाद नगर निवासी सोनिया, रंजना, संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि संदीप आर्मी में है और वह इस समय ड्यूटी पर है।

पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर, 2022 को उसने सतबीर सिंह की पुत्री शीतल के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद उपरोक्त आरोपियों ने कहा कि इस शादी से उनकी समाज में इज्जत खराब हो गई है, इसलिए शीतल को उनके घर छोड़ दो, वे बारात बुलाकर घर में सात फेरे लगवाकर शादी करेंगे। इसके बाद उसने पत्नी शीतल को मायके छोड़ दिया। शादी के बाद शीतल का पूरा खर्च वह ही उठाता था। करीब सप्ताह पहले उसकी पत्नी शीतल पर उससे तलाक लेने के लिए दबाव बनाया और उसके परिजनों व मामा ने मारपीट की।

रविवार दोपहर को शीतल ने उसको मैसेज किया कि उसके परिजन कह रहे हैं कि ‘या तो तू मर जा या तुझे मार देंगे, इसलिए आज आखिरी बातर बात हो रही है।’ इसके बाद वह उसी समय गांव से हिसार आया और शाम 4 बजे शीतल से उसके घर के समीप मिला अाैर उसको समझाकरर वापस आ गया। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे उसको पता चला कि उक्त सभी ने उसकी पत्नी शीतल की हत्या कर रात को ही शव का दाह संस्कार कर दिया।

क्या बोले जांच अधिकारी

जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर दलेर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के लिए मृतक लड़की की अस्थियों का सैंपल ले लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लड़की का भाई संदीप आर्मी में है और घटना के समय वह ड्यूटी पर था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Show comments