Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला दिवस पर जीवन ज्योति अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन

बहादुरगढ़, 9 मार्च (निस) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बहादुरगढ़ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जीवन ज्योति अस्पताल में महिला संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैलजा जून ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में भाजपा नेता डा. नीना सतपाल राठी को सम्मानित करतीं मुख्यातिथि सैलजा जून और आईएमए पदाधिकारी डॉ राजरानी बंसल। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 9 मार्च (निस)

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बहादुरगढ़ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जीवन ज्योति अस्पताल में महिला संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैलजा जून ने शिरकत की। इस दौरान अस्पताल की निर्देशिका डॉक्टर ज्योति मालिक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन डॉक्टर राजरानी बंसल व सेक्रेटरी डॉ ज्योति मलिक ने की। डॉक्टर ज्योति मलिक ने कहा कि महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, योगा, राजनीति, समाज सेवा समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाना आज के समय की आवश्यकता है। महिलाओं में प्रतिभा व क्षमता की कमी नहीं है। केवल समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा और अवसर देने की जरूरत है। मुख्य अतिथि शैलजा जून ने महिला वर्ग की राजनीतिक व सामाजिक भूमिका पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सशक्त नारी सशक्त समाज का निर्माण करती है। इसीलिए सशक्त व सभ्य समाज के लिए नारी का सशक्त होना बहुत जरूरी है। डॉक्टर राजरानी बंसल ने कहा कि सशक्तिकरण किसी भी नारी की क्षमता को उस स्तर तक ले जाना है जहां पर वह अपने निर्णय स्वयं ले पाने में सक्षम हो। हमारे समाज में नारी को पुरुष के बराबर व समान अधिकार प्राप्त हैं। इस अवसर पर जीडी गोयंका स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर सुचित्रा भट्टाचार्य, नूना माजरा स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर कैलाश देवी, योग शिक्षिका सुमन रूहिल एवं सुनील देवी, शिक्षिका पूजा शर्मा एवं कुसुम राठी, सिलाई केंद्र संचालिका सुमन एवं सविता, बिजनेस वूमेन राममूर्ति मालिक एवं रिंकी कपूर, एडवोकेट डॉक्टर नीना सतपाल राठी, सुनैना मलिक पुलिस विभाग से महिला थाना प्रभारी सीमा देवी सरला, बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन वर्षा सविता, इन्दु, श्वेता, लक्ष्मी, लेक्चरर सुशीला छिकारा एवं रेखा जून, डॉ. मेघा आदि उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement
×