ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Honey Trap: नरवाना में रेप केस की धमकी देकर वसूले 19 लाख, दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

नरवाना, 18 अप्रैल (नरेन्द्र जेठी/निस) Honey Trap: जींद पुलिस की सीआईए नरवाना टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फिरौती के रूप में 19 लाख रुपये हड़पने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई पुलिस...
Advertisement

नरवाना, 18 अप्रैल (नरेन्द्र जेठी/निस)

Honey Trap: जींद पुलिस की सीआईए नरवाना टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फिरौती के रूप में 19 लाख रुपये हड़पने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व डीएसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में की गई। वारदात का मास्टरमाइंड भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपियों से पूरी फिरौती राशि और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।

Advertisement

बड़नपुर गांव निवासी अनूप कुमार ने 16 अप्रैल को थाना शहर नरवाना में शिकायत दी थी कि उसकी जान-पहचान रीना नामक महिला से थी। 15 अप्रैल को वह रीना के साथ बाइक पर बेलरखां से नरवाना आ रहा था, तभी I-10 कार सवार पांच लोगों ने उनकी बाइक को रोका और जबरन कार में बैठाकर अनूप को अगवा कर लिया।

बाद में रीना को कार से उतार दिया गया और अनूप को अम्बरसर के पास बड़ी नहर के किनारे ले जाकर मारपीट की गई। कार में मौजूद एक महिला ने खुद को महिला SHO बताया और अनूप को रेप केस में फंसाने की धमकी दी। छोड़ने के बदले आरोपियों ने 20 लाख की फिरौती मांगी। डर के कारण अनूप ने अपने आढ़ती से 19 लाख रुपये बैंक खाते में डलवाए, और नरवाना की SBI शाखा से निकालकर आरोपियों को सौंप दिए।

गिरफ्तार आरोपी

1. सुखविंदर उर्फ किडू पुत्र जयभगवान, शामदो

2. संदीप कुमार पुत्र सेवा सिंह, खरल

3. अनिल कुमार उर्फ नील पुत्र सत्यवान, खरल (जिला जींद)

4. मंजीत ढिल्लों उर्फ पिंकी पत्नी धर्मवीर, कुलाना फार्म हांसी

5. रीना पत्नी संजय, दनौदा खुर्द (जिला जींद)

पूछताछ में सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल किया

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जींद ने सीआईए नरवाना को जांच सौंपी। SI सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी व मैन्युअल इनपुट के आधार पर जांच तेज की और आरोपियों की कार को ट्रेस कर सभी को धर दबोचा। पूछताछ में सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, साथ ही उनसे पूरी 19 लाख की रकम और कार भी बरामद की गई।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsHoney TrapHoney Trap in NarwanaNarwana policeनरवाना पुलिसनरवाना में हनी ट्रैपहनी ट्रैपहिंदी समाचार

Related News