Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहद भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

कुरुक्षेत्र में मधुमक्खी पालन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी मधुमक्खी पालन पर कार्यशाला में शिरकत करते हुए। -हप्र
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बागवानी फसलों की तर्ज पर शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया जाएगा। साथ ही, रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में शहद की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पर भंडारण और गुणवत्ता जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जल्द ही 20 करोड़ की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। वहीं रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, जहां मधुमक्खी पालन से संबंधित अनुसंधान किए जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित मधुमक्खी पालन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन किसानों के लिए अतिरिक्त आमदनी का एक बड़ा साधन है और इससे फसलों की पैदावार भी बढ़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वीट क्रांति’ के आह्वान को साकार करने के लिए हरियाणा तेजी से कदम बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के रामनगर में इजरायल के सहयोग से देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र स्थापित किया गया है, जहां किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां शहद व्यापार केंद्र भी है, जिसके माध्यम से अब तक 74 हजार बक्से और 3 लाख 43 हजार कॉम्ब शीट दी जा चुकी हैं। इस केंद्र में शहद का प्रसंस्करण और बॉटलिंग की भी सुविधा है। प्रदेश सरकार ने ‘मधुमक्खी पालन नीति-2021’ बनाई है, जिसके तहत वर्ष 2030 तक 7750 मधुमक्खी पालक तैयार करने और 15,500 मीट्रिक टन शहद उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हनी ब्रांड लॉन्च करें और ऑनलाइन मार्केटिंग से अपने उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहुंचाएं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के एसीएस डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति बी.आर. कांबोज, महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी, करनाल के कुलपति सुरेश मल्होत्रा, पशु नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह मिर्जापुर, मधुमक्खी पालक संघों के प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Advertisement

किसानों की आय बढ़ाने के हो रहे प्रयास : श्याम सिंह

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों की आमदनी बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किसानों का सशक्त होना सबसे पहली आवश्यकता है। इसी दिशा में फसलों के साथ-साथ डेयरी, पशुपालन, मधुमक्खी पालन और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है। जिस देश में कृषि का विकास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था हो, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

सीएम ने किया अग्रसेन चौक का लोकार्पण

लाडवा (निस):

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा की जनता को सड़कों पर सफर करने में आसानी और सुगमता हो, इसके लिए लगातार सड़कों का सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को लाडवा में रामकुंडी चौक के पास अग्रसेन चौक का लोकार्पण किया। स्किल फाउंडेशन के सौजन्य से इसका सौंदर्यीकरण किया गया है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि मौजूदा समय में लाडवा विधानसभा क्षेत्र में कुरुक्षेत्र-सहारनपुर स्टेट हाईवे सहित 39 सड़कों पर 32.26 करोड़ रुपए से चौड़ा करने, सुदृढ़ीकरण, सुधार और मजबूती के कार्य चले हुए हैं। खास बात ये है कि इन सड़कों के अधिकतर कार्य अगस्त माह में पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 14 सड़कों को चौड़ा करने, सुदृढ़ीकरण, सुधार और मजबूती के कामों को 4 करोड़ 33 लाख 45 हजार रुपए की लागत से पूरा किया जा चुका है। इनमें शाहाबाद लाडवा रोड से सुजरी मार्ग, शाहाबाद लाडवा रोड से फिरनी वाया प्रह्लादपुर मार्ग और कलाल माजरा से रामनगर से भगवानपुर मार्ग का काम पूरा हो चुका है। इसी तरह कौलापुर से बंगरो रोड, मिरचेहडा से मिरचेहड़ी मार्ग, रामनगर से कसीथल मार्ग और लाडवा मुस्तफाबाद रोड से मेहरा बकाली मार्ग का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

Advertisement
×