ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने पर होता है समाज का भला : कल्याण
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा है कि सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। जीवनरूपी संघर्ष में आगे बढ़ते हुए सेवा का भाव जरूर रखना चाहिए। सभी मिलजुल कर एक-दूसरे का सहयोग करते हुए आगे बढ़ें। स्पीकर हरविंद्र कल्याण शनिवार को बाल भवन में आयोजित दिव्यांगों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल व सहायक उपकरण वितरित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर 214 दिव्यांगों को एक करोड़ 23 लाख रुपये के उपकरण वितरित किए गए। उपकरणों में 174 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, एक ट्राईसाइकिल, 20 फोल्डिंग चेयर, 60 बैसाखी, 5 वाकिंग स्टिक, एक टीएलएम किट, 22 कान की मशीन, 6 सीपी व्हीलचेयर, 5 जॉयस्टिक, 3 रोलटोर, 15 वॉकर व एक ट्राइपॉड शामिल हैं। ये उपकरण निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत पावर फाइनेंस कारपोरेशन लि. (पीएफसी)और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमें कॉर्पोरेशन लि. (हुडको) की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने चार दिव्यांगों पूजा शर्मा व केशम सिंह को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, आर्यन को व्हीलचेयर और नवतेश कुमार को कान की मशीन सांकेतिक रूप से वितरित की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने पर समाज का भला होता है। इस मौके पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के पंकज द्विवेदी, हुडको के सहायक महाप्रबंधक मनीष कौशल, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव कुलवीर मलिक ने भी विचार रखे।