मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होली मदर की सुनैना को कुश्ती में प्रथम पुरस्कार

यमुनानगर,1 जुलाई (हप्र) होली मदर पब्लिक स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा सुनैना ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा ने तेजली, यमुनानगर में आयोजित जिला केसरी प्रतियोगिता में यू-17 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार हासिल...
यमुनानगर के होली मदर पब्लिक स्कूल की छात्रा सुनैना को सम्मानित करते प्रधानाचार्या मोनिका। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,1 जुलाई (हप्र)

होली मदर पब्लिक स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा सुनैना ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा ने तेजली, यमुनानगर में आयोजित जिला केसरी प्रतियोगिता में यू-17 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार हासिल कर सभी को गर्वित किया।

Advertisement

इससे पहले, 15 जून को तेजली में आयोजित खेल महाकुंभ में भी सुनैना ने यू-17 के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छात्रा ने बताया कि उसकी इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और परिवार का समर्थन है। वह भविष्य में गीता तथा बबीता फोगाट की तरह देश का नाम रोशन करना चाहती है।

स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ने सुनैना की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और स्कूल की ओर से मैडल देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्या ने सुनैना के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वह आने वाली प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी।

Advertisement