होली होम स्कूल ने मनाया नृत्य संगम कला महोत्सव
बरवाला (निस)
होली होम पब्लिक स्कूल ने नृत्य संगम नामक कला महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया। मुख्याध्यापिका नीतू सेतिया ने बताया कि नसरी से चौथी कक्षा तक के लगभग 450 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। पिछले एक महीने से पेशेवर नृत्य प्रशिक्षकों के नेतृत्व में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नृत्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। यह प्रशिक्षण पढाई के साथ-साथ कला शिक्षा के अंतर्गत दिया गया। नृत्य संगम नामक इस भव्य मंच से नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों जैसे लोकगीत, समकालीन गीत, समर्पण गीत, भक्ति गीत व पाश्चात्य गीतों पर आधारित समूह नृत्यों का सुन्दर व मनमोहक प्रदर्शन किया। नृत्य प्रशिक्षक ज्योति, सुनील व महेन्द्रपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति सचिव नूतन, संरक्षक सतवीर सिंगला, संजीव सिंगला, सदस्य सुरेन्द्र गोयल, विवेक मुदगिल, प्रशासिका हिना कथूरिया, सलाहकार नवीन कुमार, समन्वयक मधु मीनाक्षी रेखी, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।