Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जायेंगे’

सोनीपत, 20 फरवरी (हप्र) अखिल भारतीय साहित्य परिषद सोनीपत इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों ने अपनी-अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। सेक्टर-14 में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य एवं हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ....
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में मंगलवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजन।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 20 फरवरी (हप्र)

अखिल भारतीय साहित्य परिषद सोनीपत इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों ने अपनी-अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। सेक्टर-14 में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य एवं हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. पूर्णमल गौड़ ने की। जबकि इकाई अध्यक्ष प्राचार्य गीतांजलि ग्रोवर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही।

Advertisement

सरस्वती शर्मा द्वारा प्रस्तुत भजन ‘पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जायेंगे। हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जायेगी।।’ ने खूब वाहवाही बटोरी। प्रांतीय उपाध्यक्ष रामधन शर्मा एडवोकेट ने भगवान श्री कृष्ण का एक मधुर भजन सुना कर वातावरण को भक्ति में बना दिया। वयोवृद्ध सत्यनारायण शर्मा (92 वर्ष) ने भी अपनी रचना के माध्यम से अपने सुंदर भाव प्रस्तुत किये।

वहीं ओमप्रकाश घनघस ने सुंदर भजन सुना कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। जबकि अरुण गुप्ता ने बड़े मधुर कंठ से चौपाइयां सुना कर कार्यक्रम को राम मय बना दिया। डॉ. पूर्ण गौड़ ने कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम हमारी इकाई पहले भी आयोजित करती रही है और आगे भी करते रहेगी।

प्रबुद्ध समाज एकत्रित होकर अपने-अपने भाव प्रकट करते हैं जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

Advertisement
×