Hodal school bus accident स्कूल बस पलटी, छह छात्र घायल; दो की हालत गंभीर
बलराम बंसल/निस
होडल, 27 मई
हरियाणा के होडल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब सौंध गांव के पास दयानंद सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की तेज रफ्तार स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार छह छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों को होडल के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पलवल और फरीदाबाद के अस्पतालों में रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में करीब 15 छात्र सवार थे। यह बस पहाड़ी, वहीन और सौंध गांव से छात्रों को लेकर विद्यालय की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों और अध्यापक भगत सिंह के अनुसार, सौंध गांव के पेट्रोल पंप के पास अचानक एक बाइक सामने आ गई, जिससे बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल छात्रों में प्रियांशी (कक्षा 3), भूपेंद्र (कक्षा 12), क्षमा (कक्षा 12), प्रियांशु (कक्षा 9), हर्षित (कक्षा 7) और संध्या (कक्षा 5) शामिल हैं। हर्षित और संध्या की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर राजू मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में परिजन मनोज अस्पताल और सरकारी अस्पताल, होडल पहुंचे। 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जाम हटवाया। फिलहाल स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।