होडल : बरसात से शहर की मुख्य सड़कें जलमगन
होडल, 10 मई (निस) शहर में आज दोपहर हुई बरसात ने जहां गर्मी से राहत दी तो वहीं नालियों की सफाई न होने व सीवर जाम होने से कई प्रमुख सड़कें जल्ममग्न हो गईं। जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद् अधिकारियों द्वारा...
Advertisement
होडल, 10 मई (निस)
शहर में आज दोपहर हुई बरसात ने जहां गर्मी से राहत दी तो वहीं नालियों की सफाई न होने व सीवर जाम होने से कई प्रमुख सड़कें जल्ममग्न हो गईं। जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद् अधिकारियों द्वारा शहर की प्रमुख नालियों की सफाई न करवाए जाने से यह स्थिति बनी। उल्लेखनीय है कि होडल शहर में सीवर लाइन डालने के बाद नगर परिषद द्वारा बरसाती पानी व शहर के नालियों के गंदे पानी को सीवर लाइन में ही डाल दिया गया। सफाई न होने से अधिकतर नालियां बंद हो चुकी हैं। वहीं कई नागरिकों द्वारा स्लैब डाल कर भी कब्जा किया हुआ है। जिस कारण सड़कें जलमग्न हो गईं।
शहर के प्रमुख मार्गों जीटी रोड, गढ़िया बाजार, ताली मंड़ी, आर्य समाज रोड, पुराने नप कार्यालय के सामने, रामलीला मैदान के समीप मेन रास्ते, गर्ल्स सीनीयर सेकेंडरी स्कूल के रास्ते, गोड़ोता रोड आदि मुख्य सड़कों पर बरसाती पानी भरने से इन मार्गों पर से निकलने में नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में जगह-जगह में मार्गों पर गंदा पानी भर जाने से यहां पर रहने बाले नागरिकों में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सभी प्रमुख मार्गों पर पानी भर जाने के कारण दुकानदारों को जरा सी बरसात होने पर ग्राहक न होने के कारण हाथ पर हाथ रख कर बैठने को मजबूर होना पड़ता है। नगर परिषद अधिकारियों द्वारा नालियों की सफाई न कराने के कारण ही आज दोपहर को हुई बरसात ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पानी खड़ा होने से पानी निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
Advertisement
Advertisement