मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होडल विधानसभा सबसे पिछड़ा क्षेत्र : नवीन रोहिल्ला

होडल, 21 नवंबर (निस) आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला उपप्रधान डॉ. नवीन रोहिल्ला होडल विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान रोहिल्ला ने कहा कि होडल विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। इस विधानसभा क्षेत्र...
Advertisement

होडल, 21 नवंबर (निस)

आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला उपप्रधान डॉ. नवीन रोहिल्ला होडल विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान रोहिल्ला ने कहा कि होडल विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। इस विधानसभा क्षेत्र से अब तक जितने भी विधायक बने हैं, उनके द्वारा होडल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, उघोगों को लाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी ज्यादा है और नौजवान काम के लिए मारे-मारे घूम रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण नागरिकों को फरीदाबाद के अस्पतालों में ले जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हरियाण में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर होडल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करने के लिए उद्योगों को लगाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments