मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हकृवि आंदोलन खत्म : सात मांगों पर बनी सहमति

कुलपति के खिलाफ 20 दिन में जांच कमेटी गठित होगी
Advertisement

हिसार, 2 जुलाई (हप्र)

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में 21 दिनों से चल रहा छात्र आंदोलन मंगलवार देर रात सरकार द्वारा सात मांगें माने जाने के बाद समाप्त हो गया। कुल आठ में से सात मांगों पर सहमति बनी, जिनमें सबसे अहम कुलपति को हटाने के लिए 20 दिन में जांच कमेटी गठित करने का वादा शामिल है।

Advertisement

छात्रों ने सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की। छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि वे सरकार पर भरोसा करते हैं कि वादे पूरे किए जाएंगे। भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने धरनास्थल पहुंचकर मध्यस्थता की भूमिका निभाई और छात्रों को आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने लड्डू बांटकर आंदोलन समाप्त किया।

10 जून को स्कॉलरशिप में कटौती के विरोध में छात्रों ने वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसमें सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई। उसी रात वीसी आवास पर प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर कथित लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई छात्र घायल हुए। इस मामले में एक सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार किया गया है।

11 जून से छात्र 4 नंबर गेट पर तंबू लगाकर धरना दे रहे थे, जो 1 जुलाई की रात 11 बजे समाप्त हुआ।

प्रशासन की ओर से लिए गए निर्णय

इससे पहले 25 जून को छात्र कल्याण निदेशक प्रोफेसर मदन खीचड़ को हटाते हुए इसका चार्ज कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर एसके पाहुजा को दे दिया गया था।

 

Advertisement

Related News

Show comments