ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हकेंवि का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल प्रदान करेंगे डिग्रियां

नारनौल/महेंद्रगढ़, 17 नवंबर (हप्र/निस) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) का दसवां दीक्षांत समारोह 18 नवंबर को होगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे। आयोजन में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के...
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में रविवार को दीक्षांत समारोह की तैयारी का जायजा लेते डीसी विवेक भारती। -हप्र
Advertisement

नारनौल/महेंद्रगढ़, 17 नवंबर (हप्र/निस)

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) का दसवां दीक्षांत समारोह 18 नवंबर को होगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे। आयोजन में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएचडी, एमफिल, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री दी जाएंगी। उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 46 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। उपायुक्त डा. विवेक भारती ने विश्वविद्यालय का दौरा कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट मौजूद रहे।

Advertisement