हकृवि का तकनीकी एवं मशीनरी प्रदर्शनी मेला आयोजित
हिसार, 5 फरवरी (हप्र) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग तथा नवीकरणीय एवं जैव ऊर्जा इंजीनियरिंग विभाग तथा प्रोसेसिंग व फूड इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत चल रही भारतीय...
Advertisement
हिसार, 5 फरवरी (हप्र) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग तथा नवीकरणीय एवं जैव ऊर्जा इंजीनियरिंग विभाग तथा प्रोसेसिंग व फूड इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत चल रही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की कृषि उपकरण एवं मशीनरी, कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों में ऊर्जा परियोजना के तहत गांव रावलवास खुर्द के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में तकनीकी एवं मशीनरी प्रदर्शनी मेला-2025 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के. पाहुजा मुख्य अतिथि जबकि सेवानिवृत अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्यातिथि डॉ. एस.के. पाहुजा ने बताया कि अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना की कृषि उपकरण एवं मशीनरी परियोजना के 25 केन्द्रों एवं देश के अलग-अलग राज्यों में मेला आयोजित किया गया है। उन्होने बताया कि कृषि मशीनरी का प्रयोग कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ाने का एक प्रमुख साधन है।
Advertisement
Advertisement
×