हितेश शर्मा ने 10 मीटर शूटिंग में हासिल किए 365 स्कोर
नरवाना, 27 मई (निस) एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पतराम नगर शाखा के खिलाड़ी हितेश शर्मा ने शूटिंग प्रतियोगिता में स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्य रामफल चहल और शाखा इंचार्ज पूनम रानी ने संयुक्त रूप से बताया कि दिल्ली के...
नरवाना के एसडी विद्यलय में हितेश शर्मा काे सम्मानित करते प्राचार्य रामफल और शाखा इंचार्ज पूनम रानी। -निस
Advertisement
नरवाना, 27 मई (निस)
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पतराम नगर शाखा के खिलाड़ी हितेश शर्मा ने शूटिंग प्रतियोगिता में स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्य रामफल चहल और शाखा इंचार्ज पूनम रानी ने संयुक्त रूप से बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद में हरियाणा राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में चौथी हरियाणा प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हितेश शर्मा ने अंडर-14 के 10 मीटर में भाग लेते हुए 400 में से 365 स्कोर प्राप्त किया। प्राचार्य ने कहा कि इससे पहले भी हितेश कई स्पर्धाओं में मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर चुका है। हितेश शर्मा को प्राचार्य व शाखा इंचार्ज ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल प्रशासक जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने प्राचार्य, पीटीआई प्रवीण नैन व कोच नरेंद्र नैन को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
×