Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिट एंड रन : ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन

फरीदाबाद, 5 फरवरी (हप्र) हिट एंड रन कानून के विरोध में सैंकड़ों ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने डीसी आफिस पर जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में ऑटो रिक्शा ड्राइवर बदरपुर बॉर्डर पर एकत्रित हुए और वहां से ऑटो रिक्शा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 5 फरवरी (हप्र)

हिट एंड रन कानून के विरोध में सैंकड़ों ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने डीसी आफिस पर जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में ऑटो रिक्शा ड्राइवर बदरपुर बॉर्डर पर एकत्रित हुए और वहां से ऑटो रिक्शा ड्राइवर अपनी अपनी ऑटो रिक्शा के साथ जूलूस निकालते हुए डीसी आफिस पर पहुंचे और वहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया। वहां 16 फरवरी को हड़ताल करने का ऐलान किया गया। जुलूस व प्रदर्शन का नेतृत्व फरीदाबाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष भोपाल सिंह, मुकेश भड़ाना, सीटू जिला प्रधान निरंतर ने किया व सभा संचालन जिला सचिव वीरेन्द्र डंगवाल ने किया।

Advertisement

डीसी आफिस पर प्रदर्शनकारी ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान व अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने आम लोगों और खासकर सडक़ परिवहन कर्मियों, ड्राइवरों को भारी सजा देने का फैसला किया है। संसद ने 21 दिसंबर 2023 को भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता, 2023 नामक एक अधिनियम पारित किया। इसके तहत एक्सीडेंट में मौत होने पर ड्राइवर को साल तक जेल की सजा, साथ ही 7 लाख रूपये जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसके चलते निजी, असंगठित क्षेत्र के वर्करों, ड्राईवरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वह चाहे ट्रक ड्राइवर हो, प्राईवेट बस, स्कूल बस का ड्राइवर हो, कैंटर या लोडिंग में लगे वाहन चालक हों, टैक्सी चालक हो, आटो रिक्शा चालक हो, यहां तक की दुपहिया वाहन चलाने वाले भी इस खतरनाक कानून की जकड़ में आएंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो चालको सहित सड़क परिवहन वर्करों, ड्राइवरों के हितों के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसके अलावा चालकों के लिए ईएसआई, पीएफ इत्यादि सामाजिक सुरक्षा भी नहीं है और न ही बुढ़ापा पेंशन है। लेकिन भाजपा सरकार जो आम जनता की वोट से सता में विराजमान है, वह इन वर्करों, ड्राइवरों को कोई राहत देने की बजाय उन्हें भारी सजा देने के काम कर रही है।

Advertisement

सभा को हंसराज भाटी, घनश्याम, केपी सिंह, गणेश, जसवंत, मुकेश भड़ाना, सुधा, सुशीला, रवि गलिया, नवल सिंह नरवत आदि ने भी संबोधित किया। दी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर हुई इस कार्रवाई से पहले हजारों ड्राइवरों के हस्ताक्षर करवाए गए।

Advertisement
×