मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऐतिहासिक 3 दिवसीय वामन द्वादशी मेला 2 से 4 सितंबर तक

उत्तरी भारत का अम्बाला शहर में मनाए जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व
अम्बाला में सोमवार को पत्रकारों को मेले की जानकारी देते मेला संयोजक नरेश अग्रवाल।-हप्र
Advertisement

अपनी भव्यता के लिए जाना जाने वाले पूरे उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध प्रदेश स्तरीय वामन द्वादशी मेले की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। श्री सनातन धर्म सभा रजि. अंबाला शहर इस 3 दिवसीय मेले को पिछले लगभग 150 वर्षों से निरंतर आयोजित करती आ रही है। वामन द्वादशी मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए लगभग 100 कार्यकर्ताओं से अधिक की टीम दिन-रात एक कर विभिन्न तैयारियों में जुटी हुई है।

Advertisement

अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि 2 सितंबर को सुबह 7.30 बजे हवन-यज्ञ के साथ मेले की शुरुआत होगी और पूर्व मंत्री असीम गोयल की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे नवरंग राय सरोवर के पास बड़े ठाकुरद्वारा से ठाकुर जी का स्वरूप पहला हिंडोला, दूसरा राधा कृष्ण मंदिर से, दो हिंडोले कलाल माजरी से तथा पांचवां हिंडोला नोहरियां मंदिर से विशाल शोभा यात्रा के साथ पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में पहुंचेंगे। यहां पर 3 दिन तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेंगे।

पुरानी अनाज मंडी के प्रांगण में धार्मिक भजनों की धुन पर विभिन्न कलाकार वामन भगवान का गुणगान करेंगे। 2 सितंबर को रात्रि 8 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि होंगे। सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक हरभजन मान अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 3 सितंबर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे व सायंकाल में भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा, सुप्रसिद्ध भजन गायक उमा लहरी द्वारा ठाकुर जी के सुंदर भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। दिल्ली से आई टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। लोक निर्मांण विभाग के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को मेले के तीसरे दिन पुरानी अनाज मंडी से दोपहर 12.30 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई शाम को नौरंगराय सरोवर पर पहुंचेगी। यहां पर ठाकुर जी के हिंडोलों को नौका विहार कराया जाएगा। शोभायात्रा में पूरे भारत से आए हुए प्रसिद्ध बैंड धार्मिक धुन पर वामन भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे। शोभायात्रा में दिल्ली से आए हुए कलाकारों द्वारा बनाई गई झांकियां होंगी, जिसमें श्री रामलला की झांकी विशेष दर्शनीय होगी। नौरंगराय सरोवर पर पहली बार विशेष महाआरती का आयोजन भी किया जा रहा है। मशहूर भजन गायक विनोद एंड पार्टी वामन भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल लकी, कुलभूषण गोयल, मुकेश जिंदल, विनोद बंसल व सभा के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisement