बजट प्रावधानों से महानगर के रूप में स्थापित होगा हिसार : गंगवा
बरवाला, 18 मार्च (निस)
लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के बजट में विकास कार्यों को गति देने और नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बजट में हिसार जिले के लिए भी स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, बिजली, औधोगिक विकास, खेल तथा रक्षा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों से हमारा जिला महानगर के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि रक्षा संबंधित हथियार व अन्य उपकरणों के निर्माण हेतु हिसार में 2988 एकड़ जमीन हिसार में चिन्हित की गई है। यहां पर एयरोस्पेस डिफेंस, खाद्य प्रसंस्करण, एयर कार्गो, वेयरहाउस व टेक्सटाइल जैसी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो के लिए एक गोदाम बनाया जाएगा, जिसके लिए इसे 5 एकड़ भूमि तथा विमानों की पार्किंग, मरम्मत व रखरखाव के लिए 4 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी प्रकार से गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में एविएशन कॉलेज के निर्माण का भी प्रस्ताव है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा जल्द ही प्रारम्भ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए खेदड़ पावर प्लांट हिसार में 800 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल विस्तार इकाई योजना लगाये जाने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया है। हिसार में रिंग रोड का निमार्ण कार्य भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व विभिन्न मेट्रो प्राधिकरणों को ईडीसी से 2749 करोड़ रुपये तथा आईडीसी में से 476 करोड़ रुपये की राशि इनके विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की है। रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार में सेना में भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान का निर्माण किया जाएगा। हिसार में बीज परीक्षण केंद्र, खजूर के लिए उत्कृष्टता केन्द्र व अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण प्लांट स्थापित किया जाएगा। पशुपालन के क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की मदद से हिसार में शुक्राणु छंटाई प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।